राहुल तिवारी/बीजपुर(सोनभद्र) कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों को सरकार ने बंद कर रखा हैं इसके विपरीत एनटीपीसी रिहंदनगगर आवासीय परिसर स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय धड़ल्ले से नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को बुलाकर विद्यालय में पठन पाठन कर रहे है कोरोना जैसी विमारी से भी नही डर रहे है और अगर एक भी बच्चे को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस संदर्भ में जब विद्यालय से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नही कर पा रहे थे उनके अभिभावक से लिखित लेकर बच्चों को विद्यालयके बुलाया जा रहा हैं। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल ने बताया कि इस तरह का विद्यालय चलाने का कोई आदेश नही हैं अगर विद्यालय संचालित हो रहा हैं तो उसपे शख्त कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal