बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी।थाना क्षेत्र के बरवाटोला ग्राम पंचायत के सेवड़ी टोला में रविवार की सुबह मनबढ़ दबंगो ने मोटर चोरी का आरोप लगाकर एक दिव्यांग को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दिव्यांग ने घटना की सूचना किसी राहगीर के माध्यम से थाने को दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरवाटोला ( क )के सेवड़ी टोला निवासी जयकरन
विश्वकर्मा एक हाथ से दिव्यांग है बिगत सात वर्ष पूर्व बिजली की चपेट में आने से उसका एक हाथ कट गया है ।जयकरन विश्वकर्मा के अनुसार गांव के ही राज कुमार का मोटर चोरी का आरोप लागते हुए सात ब्यक्ति राज कुमार,तेजबली ,झगड़ू, राम लगन, लाल शाय, सोहर ,अवध बिहारी लाठी डंडा लेकर उसके घर आये और मारपीट करने लगे जिससे जयकरन के सिर, हाथ ,कमर पैर में गम्भीर चोट आयी है जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पीड़ित दिव्यांग के अनुसार ये मनबढ़ लोग एक गुट बनाकर बुरी तरह मारे पीट किये पत्नी बच्चों के बीच बचाव से जान बची नही कुछ भी हो सकता था। गांव के ही एक मोटरसाइकिल से सहायता लेकर थाने पहुँचे तब तक दबंग थाने पहुँच चुके थे। जिस वजह से कोई ठोस कार्यवाही नही हुई और आरोपी गांव में खुले आम घूम रहे है जिससे दिव्यांग व उसका परिवार दहशत है। दिव्यांग ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal