ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।विद्युत बिल का बकाया न जमा करने पर विभाग द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान समेत बाक़ीदारो के खिलाफ जारी आरसी की डेढ़ लाख रुपये की वसूली सोमवार को हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मड़िहान तहसीलदार नूपुर सिंह द्वारा वसूली अभियान में संग्रह अमीनों की टीम स्थानीय चौकी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजबली सिंह के घर धमक पड़ी।अमीनों को देख प्रधान कन्नी काटने लगा।जब कि वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान में बच नही पाया और एक लाख पैतालीस हजार रुपये वसूल किया गया।उसी गांव निवासी लालधारी की बाइक कुर्क कर ली गयी।जिससे गांव हड़कम मच गया।कुछ बकायेदार तो सिवान की तरफ शरण ले लिए।टीम में नूर मोहम्मद, लक्ष्मण प्रसाद के साथ आदि कर्मचारी रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal