बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बभनी के पदाधिकारियों ने पिछले सप्ताह हुई मासिक बैठक में यह निर्णय लिया कि नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जल्दी मिले जिससे कुछ शिक्षकों को आर्थित तंगी का सामना करना न पड़ सके । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला अध्यक्षयोगेश पांडे के नेतृत्व में संपूर्ण ब्लॉक इकाई को इस हेतु निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ब्लॉक में जहां-जहां नए शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है उनकी संपूर्ण समस्याओं का समाधान संघ की ब्लॉक इकाई द्वारा किया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ बभनी के ब्लॉक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ बभनी में उनकी किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु तत्पर है ।इस दौरान संगठन के महामंत्री सुनील कुमार सिंह ,संगठन के उपाध्यक्ष शशि शंकर श्रीवास्तव ,जगन्नाथ, मुकेश त्रिपाठी ,भगवान दास ,राम नयन गुप्ता,प्रवीण सिंह,अनिल कुमार समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।