रामगढ़(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकासखंड नगवां के अति दुर्गम और बिहार बॉर्डर तक के पहाड़ी अंचल के गांवों को मुख्यालय से जोड़ने का पन्नूगंज-पनौरा प्रमुख संपर्क मार्ग है। बीते दिनों जब नक्सलवाद चरम पर था तब तत्कालीन प्रशासन ने जनपद के पिछड़े क्षेत्रों में

जगह-जगह थाने और चौकियों का निर्माण कराया साथ ही आवागमन और नक्सलवाद के खात्मे के लिए सड़कों का जाल बिछाया था।जिससे पुलिस-प्रशासन की जनता तक पहुच आसान हो और जनता समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता सही नही होने के कारण उक्त पुलिया जो पनौरा गांव के पास है किसी भारी वाहन के जाने से टूट गयी जिसके कारण वर्तमान में आवागमन बाधित हो गया है।ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कराए जाने की प्रशासन से मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal