ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
विद्युत उप केंद्र राजगढ़ पर हो रही बड़ी लापरवाही के कारण विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं हैं।मीटर की गड़बड़ी, लो वोल्टेज, व अंधाधुंध कटौती, लोगों को परेशान कर रही है। वहीं डिस्कनेक्सन करा चुके उपभोक्ताओं को भी बिजली का बिल भेजा जा रहा है,ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत खम्भों पर लगायें गये बल्ब दिन में भी जलते रहते हैं।जिससे बिजली बचाने के लिए विभाग की ओर से की जा रही तमाम कवायदें लापरवाह अधिकारियों की वजह से बेकार साबित हो रही हैं। और अवैध कनेक्शन चला रहे उपभोक्ता राजस्व को भारी छति पहुंचा रहे हैं।ग्रमीण क्षेत्रो में बिना कनेक्शन कटिया लगाकर बिजली जलाई जा रही हैं।वही ग्रामीणों की माने तो बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से कटिया लगाई जा रही हैं। देखा जाए तो क्षेत्र के तमाम उपभोक्ता कनेक्शन कटवाने के बावजूद बिजली का बील भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। राजगढ़ पावर हाउस पर तैनात जेई पंचधारी सिंह से बिजली उपभोक्ता अपने डिस्कनेक्सन एवं अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतें बराबर कर रहे हैं। लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है और आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया जाता है। क्षेत्र के ऐसे तमाम पीड़ित बिजली उपभोक्ता हैं जो आए दिन पावर हाउस के चक्कर लगा रहे हैं।जिनकी अलग अलग तरह की समस्याएं हैं जिसे सुलझाया नहीं जा रहा है, और उन्हें बार-बार पावर हाउस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे परेशान बिजली उपभोक्ता उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं।