स्वामित्व योजना कार्ड का लाभ नहीं दिए जाने पर स्थानीय लोगों ने बैठक कर किया प्रदर्शन

(ओम प्रकाश रावत) विंढमगंज- सोनभद्र- विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में बाजार के मध्य स्थित गांधी पार्क में आज बूटबेढवा व सलैयाडिह पंचायत के सरकारी भूभाग पर रह रहे ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड का लाभ क्षेत्रीय लेखपाल व संबंधित अधिकारियों के द्वारा नहीं दिए जाने को लेकर एक बैठक कि व गांधी जी के प्रतिमाके सामने जोरदार प्रदर्शन कर आगे की लड़ाई हेतु हुंकार भरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूटबेढवा ग्राम पंचायत मे बाजार के मध्य व्यापारियों के बीच स्थित गांधी पार्क में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दोपहर में स्थानीय व्यापारी व रहवासियों ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित होने पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमल कुमार जायसवाल ने संबोधित करतेहुए कहा कि वर्तमान सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि सरकारी भूभाग पर जो लोग कई पीढ़ी से अपना निवास व प्रतिष्ठान बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ग्रामीणों को उस भू-भाग पर स्वामित्व योजना का लाभ हर हाल में दिया जाना है परंतु दुध्दी तहसील के अंतर्गत आने वाला बूटबेढ़वा व सलैयाडीह ग्राम पंचायत में निवास कर रहे ग्रामीणों को हल्का के लेखपाल व संबंधित अधिकारी स्वामित्व योजना कार्ड देने में आनाकानी कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त करने की बात नहीं है। इसके लिए हम सभी लोग एकजुट होकर निचले स्तर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक की लड़ाई लड़ने को आज हम एकजुट होकर तैयार हो गए हैं वही आशीष कुमार एडवोकेट ने कहा कि जब शासन के दिशा निर्देशों का पालन संबंधित अधिकारी ही नहीं करेंगे तो आने वाले समय में ग्रामीण जनता कुछ करो या मरो की स्थिति में आकर खड़ी हो गई है जहां एक और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड का लाभ पंचायत के भूभाग पर आबाद ग्रामीणों को देना है। वही ग्राम पंचायत बुटबेढवा व सलैयाडीह के लेखपाल व संबंधित अधिकारियों के द्वारा उक्त लाभ से वंचित किया जाना सरासर अन्याय है जबकि सरकार के द्वारा जारी खतौनी जिन पर लाभ दिया जाना है उस खतौनी पर 24 नंबरों पर 26 बीघा के प्लाट पर ग्रामीण अपना रहायसी मकान व प्रतिष्ठान बनाकर पीढ़ी दर पीढ़ी जिवको पार्जन करते चले आ रहे हैं परंतु संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को स्वामित्व योजना कार्ड नहीं दिया जाना काफी निंदनीय है जिस की लड़ाई 1 माह पूर्व भी जब हल्का के लेखपाल सर्वे कर रहे थे उस समय भी हम लोगों ने मांग किया था परंतु हम ग्रामीणों की मांगों को अनदेखी कर के लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसके कारण आज हम स्थानीय ग्रामीण व्यापारी एकजुट होकर इस की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इस दौरान गांधी जी के प्रतिमा के सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वामित्व योजना का लाभ दो लाभ दो, अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी के जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया तथा एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष अमल जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी, कोषाध्यक्ष शिवनारायण अग्रवाल, महासचिव आशीष एडवोकेट, सचिव वीरेंद्र कुमार, कार्यकारणी सदस्य उज्जवल केसरी, विरेन्द्र चौरसिया एडवोकेट, अमित चंद्रवंशी, मन्नू केसरी, किशोर पटवा, मुर्तुजा अंसारी, झगरू प्रसाद यादव, सुमित राज, अमरेश केशरी, आनंद जायसवाल, अजय राय को सर्वसम्मति से बनाया गया इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण व व्यापारी नीनी गुप्ता रामचंद्र जयसवाल संजय कुमार गुप्ता उदय जयसवाल अपना दल यस के नगर अध्यक्ष लखन लाल गुप्ता सुनिल केसरी आनंद दुबे दीनानाथ विनोद नंदू जायसवाल रामानंद सागर रामसेवक केसरी राजेंद्र गुप्ता सियाराम गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता प्रभुनाथ गुप्ता संपूर्णानंद गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता रविंद्र जयसवाल शहीद अहमद विकास जयसवाल अजय गुप्ता रामदास मुद्दा आनंद जायसवाल अलख जयसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता लालता प्रसाद जायसवाल ने किया।

Translate »