शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- इवेंट नंबर 8119 समय 7.09 बजे कालर कमलेश कुमार R/o डिबुलगंज थाना अनपरा ने सूचना दिया कि मेरा बेटा आकाश कुमार उम्र 18 साल जो मूकबधिर और कान

से बहरा है गुरुवार से लापता है। कास्टेबल राजेश यादव व होमगार्ड विमल कुमार पीआरबी 4215 शाहगंज पुलिस द्वारा लापता युवक का लोकेशन शाहगंज अंतर्गत मिलने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षेत्र भ्रमण कर आकाश को खोजा गया और उसके परिजनों को शुक्रवार देर रात्रि में शाहगंज पुलिस चौकी पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। युवक को परिजनों से मिलने पर परिवार के लोग खुश थे व पुलिस को धन्यवाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal