ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
स्थानीय चौकी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पारिवारिक कलह में 19 वर्षीय युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर अपनी मां सहित दो बहनों को पीटकर किया घायल! प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय चौकी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे के लगभग गोपाल 19 वर्ष पुत्र कैलाश ने घरेलू विवाद में अपनी मां श्यामा देवी 40 वर्ष तथा दो बहनों कंचन 15 वर्ष हुआ खुशबू 13 वर्ष को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस की सहायता से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कंचन को मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कंचन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।इस संबंध में चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि आरोपी को चाकू सहित हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal