कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा में मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

(ओम प्रकाश रावत) विंढमगंज-सोनभद्र – मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आज संकुल बुटवेढवा के कम्पोजिट विद्यालय सलैयाडीह पर सीता देवी के अध्यक्षता में शैक्षिक सम्बर्धन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमेंन्याय पंचायत बुटवेढवा, विकास खंड दुद्धी के शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक गण भाग लिए। संकुल शिक्षक राजकमल यादव ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप प्रतिमाह शिक्षकों के क्षमता सम्बर्धन हेतु मिशन प्रेरणा के तहत संकुल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षकों कामार्गदर्शन करते हुए प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कैसे विद्यालय को प्रेरक बनाना है विद्यालय में बेहतर कार्य संस्कृति का विकास हो ! विद्यालय का भौतिक परिवेश सुंदर हो! बच्चे जब विद्यालय खुले तो उन्हें बेहतर माहौल मिलें! उनके उनको गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले! इसके लिए हम सभी शिक्षकों को ध्यान देना है !तब हम लोग मार्च 2023 में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं अजीत उपाध्याय द्वारा शिक्षक मॉडयूल पर चर्चाकरते हुए लर्निंग आउटकम के बारे में बताया गया कुमार रोशनी द्वारा शिक्षण योजना एवं पाठ योजना पर चर्चा करते हुए भाषा का आदर्श शिक्षण प्रस्तुतीकरण किया गया जिससे सभी शिक्षक के लिए प्रेरणादायक रहा ! संकुल शिक्षक राहुल रंजन द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया! अंजू रानी द्वारा ई-पाठशाल को बच्चों तक कैसे पहुंचाया जाये विस्तार से बताया गया! रिड एलांग एप और दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर भी शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं जिसका अभिभावकों तक संदेश पहुंचाना है इस अवसर पर संकुल शिक्षक मनोज गुप्ता ,विकास सिंह अनुराग तिवारी ,संगीता गुप्ता श्वेता जयसवाल ,मोनिका जयसवाल, राम कुमार, अजय कुमार ,चंचला, पद्मावती देवी आलोक कुमार ,संजू यादव नाजमी बेगम, संगीता पासवान शालिनी कुमारी ,रोशनी ,अजीत उपाध्याय, राहुल रंजन इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे!

Translate »