गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में बुधवार की देर रात बेकाबू हाईबा अनियंत्रित होकर पक्के मकान में घुस गयी।इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गयी। जबकी दो अन्य
गंभीर रूप से जख्मी हो गये। प्राप्त समाचार के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पटवध गांव मे बुधवार की देर रात लगभग11:30बजे गिट्टी लादकर रार्बटसगंज की तरफ जा रही हाईबा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने बनारसी सोनी के मकान में घुस गई।इस हादसे मे बरामदे में सो रहीं इंटर की छात्रा रुकमणी सोनी(18)पुत्री मोहन सोनी निवासीनी ग्राम:अगोरी थाना जुगैल दब कर गंभीर
रूप से जख्मी हो गयी जिसे फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपनें फूफा के यहा रह कर पास के बिडला सोन घाटी इंटर कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहीं थी।वही इस हादसे में सुदासी(40)पत्नी कमलेश सोनी व उसकी पुत्री खुशबू(12)वर्ष जख्मी हो गयी।इस हादसे मकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सुबह गुरूवार की आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर वाराणसी शक्तीनगर मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समुचित नियमानुसार हर कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिस पर जाम समाप्त हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal