गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर मारकुंडी के
युवा समाज सेवियों के युवा मंच के उधम सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद स्तरीय ढाई सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाट्न अंजनी कुमार राय गुरमा चौकी प्रभारी के द्वारा किया। प्रतियोगिता में रावर्टसगंज के युवा बाबु
लाल प्रथम, दुसरे स्थान पर संजय यादव रावर्टसगंज एवं तीसरे स्थान पर अमरजीत यादव मारकुंडी ने प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रथम पुरस्कार साईकिल दुसरे स्थान ट्रैकसुट व सूज तीसरे स्थान पाने वाले प्रतियोगी को ट्रैकसुट देकर सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal