शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह द्वारा मंगलवार को विधिक सेवा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वहीं एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूर्व अध्यक्ष जयसिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस
अवसर पर सम्मानित होने वालों में एल्डर कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता पं. रामकिंकर पाठक, तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह, पूर्व अध्यक्ष रामअनुजधर द्विवेदी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पाठक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीप्रकाश सिंह शामिल रहे इसके साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार विजय कुमार अग्रहरि को भी स्मृति चिन्ह एवं
अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य पं. रामकिंकर पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ता समाज की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों व मूल्यों का पालन करें पीड़ितों को न्याय मिलना एक ईश्वरीय कार्य है।अधिवक्ताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे न्यायिक मूल्यों का पालन करते हुए गरीबों को न्याय दिलाने में पूरी तन्मयता से कार्य करें और निर्धन वादकारियों को निःशुल्क न्याय दिलाने के हरसंभव प्रयास करें।इसके साथ ही वादकारियों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने में सहयोग करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal