किसानों के उत्पीड़न पर सोनभद्र के किसान भी उतरेंगे सड़कों पर
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन खादी ग्रामोद्योग के समीप सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के आवाहन पर दिल्ली सीमा पर भारत के किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन के साथ एक सभा का आयोजन किया। इस सभा के माध्यम से इंटक के प्रांतीय महामंत्री हरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार किसानों के साथ किसी प्रकार का उत्पीडन किया तो सोनभद्र का किसान मजदूर तत्काल प्रभाव से सड़क पर आ जायेगा।इसी
क्रम में जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कहा कि दिल्ली वार्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं भले ही उस आन्दोलन में सरीख नहीं हो रहे हैं। लेकिन पुरे देश के किसानो का निगाह इस आंदोलन पर टिका हैअगर किसानों पर किसी प्रकार का उत्पीडन की कार्रवाई हुई तो पुरे देश के किसान सड़क पर आ जाएगा। इसी के साथ संगठन के महामंत्री समीम अख्तर खां एवं हरिशंकर गोंड ने कहा कि बेलछ ब्लाक छपका में तेढवा नाला पर केरवा बाध बनाने के लिए 6 हजार किसानों ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र दिनांक 29/09/2018 को जिला प्रशासन एवं सरकार को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है।तेढवा नाला पर बांध का निर्माण कर के उक्त क्षेत्र की लगभग 25हजार बिघा भूमि की सिंचाई की व्यवस्था हो जाने से यहां के किसान अन्न होने से आत्म निर्भर हो जायेगा। इसी के साथ 25000आवादी सुशहाल होगी लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया।क्षइसी तरह हर जगह से आये हुए सभी किसानों ने किसानों के हित में अपने अपने बिचार रखें। उक्त मौके पर मुख्य रूप से कमल गौड़,प्रमोद,लालजी साहनी, राकेश गौड़, लालता प्रसाद चौहान, कौशल्या देवी, कृष्णावती देवी, रामविलास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal