शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में आयोजित 20 वाँ राज्य स्तरीय स्व चौधरी गोविंद सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को मेरठ ने वाराणसी को हराकर मैच की विजेता बनी। मुकाबले का फाईनल प्रतियोगिता मैच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें वाराणसी ने टाँस जीतकर पहले

बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 120 रन बना सकी व मेरठ को 121 रनों की चुनौती दी। प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मुकाबले में मेरठ की टीम ने रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए मैच के आखिरी गेंद पर चौके से प्रतियोगिता की विजेता बनीं। फाईनल मैच के मुख्य अतिथि जयप्रकाश पांडेय उर्फ चेखूर पांडेय के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया गया एवं विशिष्ट अतिथि डा० एच पी सिंह के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मेरठ

के आलराउंडर खिलाड़ी कुलदीप चौहान को वाराणसी निवासी परमेश्वर श्रीवास्तव के द्वारा बजाज मोटरसाइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। मैच में निर्णायक अम्पायर के रूप में मार्सल व नौशाद खान व प्रतियोगिता में कमेंटेटर की भूमिका अमृत गुप्ता व स्कोरर अमन खाँन,शाहरुख खाँन रहे। इस दौरान कमेटी के राजकुमार केशरी, सुरेश सिंह पटेल, माला चौबे, आद्या पांडेय, पंकज सिंह,रोहित चन्द्रवंशी, ईरशान खाँन, गोलू केशरी, सुनील श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, डबलू श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal