गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- 24 जनवरी को कपूरी ठाकुर जी का जन्मदिवस मारकुंडी में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। अपना दल एस की राष्ट्रीय
अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर नाई समाज को सम्मानित करना था इस अवसर पर अपना दल एस की जिला महासचिव मीनू चौबे मारकुंडी ग्राम सभा के नाई समाज से मंगल शर्मा,दुलारी देवी, कृष्ण कुमार, सुख बनती, गैदरी देवी, शिव शंकर को माला पहनाकर व कंबल देकर सम्मानित किया और कहा
कि हमारी पार्टी ने कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है लोगों को हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी के विचारों को बताया जिस पर लोगों ने खुशी जाहिर की। किसी ने नाई समाज के बारे में सोचा उन्होंने कहा बहन जी के समर्थन में हम लोग हमेशा खड़े रहेंगे। इस मौके पर अपना दल एस साथ में सम्मानित लोग राजकुमार मिश्रा, विशाल गुप्ता, राजकुमार,संजय चौबे, पप्पू पांडे, तेज धारी यादव, लक्ष्मी मिश्रा, देवी मिश्रा, कमला यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal