नौजवान सभा ने मनाया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शनिवार को अखिल भारतीय नौजवान सभा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई और वैचारिक गोष्ठी आयोजित करके उन्हें याद किया । जहां उपस्थित लोगों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और देश की आजादी में उनके योगदान पर चर्चा किया और कहा नेता जी विचार आज भी प्रासंगिक हैं, वह ऐसे क्रांतिकारी विचार रखते थे जिसकी आज भी जरुरत महसूस होती है। वक्ताओं मेंप्रमुख रूप से उपस्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए कहा कि हम आज ऐसे सख्सियत का जन्म दिन मना रहे हैं जिन्होंने अपने उद्घोष से जय हिन्द का नारा दिया और हम सभी आज भी जय हिन्द के नारे लगाते हुए उसे आगे बढ़ाने में लगे हैं, क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस वामपंथी विचारधारा को लेकर देश की आजादी में फारवर्ड ब्लाक जैसी पार्टी की स्थापना सन् 1930 में किये और उन्होंने ही आजादी में गांधी जी के अहिंसा आंदोलन के समानांतर पांच जुलाई उन्नीस सौ तैंतालीस को आजाद हिन्द फौज की भी स्थापना कर जंग ए आजादी में अहम भूमिका निभाई। नेता जी ही सर्वप्रथम छः जुलाई सन् उन्नीस सौ चौवालीस को रंगून रेडियो से गांधी जी को राष्ट्रपिता गांधी के नाम संबोधन किया आज जरुरत है ऐसे विचार के लोगों की जो देश हित में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हो।
वैचारिक गोष्ठी को प्रोफेसर सुनील देव पांडेय,भुनेश्वर प्रसाद ( मास्टर जी) ,नागेंद्र कुमार वर्मा, कमला प्रसाद, संजय रावत, प्रेमचंद गुप्ता, सुनील सोनी, संजय कुमार, मुन्ना राम, बुद्धि राम आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वर प्रसाद ने और संचालन अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला सचिव दिनेश्वर वर्मा ने किया।

Translate »