पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन,12 लाख से ऊपर मतदाता करेंगे मतदान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को हो गया इस बार जिले के दस ब्लाकों के कुल 630 ग्राम पंचायतों में 12 लाख 88 हजार 93 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 2015 से इस बार एक लाख दो हजार 559 मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 11,85,534 थी। मतदाता

सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद संभावित प्रत्याशियों की भाग दौड़ ग्राम पंचायतों में बढ़ गई है अब सबकी निगाहें आरक्षण सूची फाइनल होने पर है। राब‌र्ट्सगंज में सबसे अधिक मतदाता सदर ब्लाक में सर्वाधिक मतदाता है। सदर ब्लाक के 113 ग्राम पंचायतों में एक लाख 90 हजार 846 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। दूसरी तरफ नगवां ब्लाक में सबसे कम मतदाता हैं। यहां के 48 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 65 हजार 330 है। इसी तरह बभनी ब्लाक के 40 ग्राम पंचायतों में 80 हजार 171 मतदाता मत का इस्तेमाल करेंगे। सदर ब्लाक के बाद सर्वाधिक मतदाता घोरावल ब्लाक में है यहां के 108 ग्राम पंचायतों में एक लाख 71 हजार 918 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

ब्लाकवार मतदाताओं की संख्या

ब्लाक गांव मतदाता

1: घोरावल 108 ग्राम पंचायत में 171918

2: करमा 63 ग्राम पंचायत में 131489

3: राब‌र्ट्सगंज 113 ग्राम पंचायत में 190846

4: चतरा 60 ग्राम पंचायत में 88672

5: नगवां 48 ग्राम पंचायत में 65330

6: चोपन 36 ग्राम पंचायत में 162214

7: कोन 31 ग्राम पंचायत में 83384

8: बभनी 40 ग्राम पंचायत में 80171

9: दुद्धी 58 ग्राम पंचायत में 124339

10: म्योरपुर 73 ग्राम पंचायत में 189731

Translate »