ओबरा(सतीश चौबे) संपूर्ण भारत वर्ष आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर रहा है स्वतंत्रता संग्राम के महानायक करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर तिराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पराक्रम दिवस मनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संकट मोचन झा ने कहा कि सहर्सो वर्षों में कोई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा व्यक्तित्व जन्म लेता है उन्होंने कहा कि नेताजी की शौर्य गाथाएं सदियों तक भारत के युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी मां भारती के वीर सपूत महान देशभक्त जिन्होंने आईसीएस की नौकरी को ठुकरा कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय का अत्यधिक प्रभावी नारा था। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज व ओबरा तहसील संयोजक शिवम सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी अपने घरों में समाज सुधारकों एवं नेता जी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें अवश्य लगाएं और उन्हें अपना आदर्श बनाएं उनकी जीवनी को पढ़कर प्रेरणा प्राप्त करें। इस अवसर पर नगर मंत्री ओबरा अनमोल सेठ, अर्पित केसरी, प्रियांशु पटेल, आदित्य तिवारी, जिला सहसंयोजक एसएसडी मनीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रहरी, अनिकेत सिंह, राकेश पासवान, आकाश पटेल, शिखर सिवनी, पीयूष त्रिपाठी,संचालन जिला मीडिया प्रमुख सूरज मिश्रा ने किया।