शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उचड़ीह गांव के ओम उर्मी कुटीर में संगोष्ठी,सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी का संपूर्ण जीवन ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने में बीता और ऐसे महानायक जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा
दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित चंद्र कांत शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का अभियान चल रहा है इसके अंतर्गत गांव शहरों में रहने वाले अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए तथा 18 वर्ष के पश्चात ही उनका विवाह करना चाहिए। विशिष्ट
अतिथि के रूप में विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्रा ने अपना विचार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया। संबोधन आनंद प्रकाश द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा गरीब,असहाय, विकलांगों को गर्म वस्त्र वितरण किया गया और वहां उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रॉबर्ट्सगंज महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानी मिश्रा, श्री प्रकाश त्रिपाठी, राजू त्रिपाठी अनुपम त्रिपाठी, राजन त्रिपाठी, वर्तिका त्रिपाठी, मानवेंद्र त्रिपाठी ,योगेश त्रिपाठी, इशरत अली, रूपनाथ,राममूर्ति,रामप्यारे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी शिक्षक राकेश त्रिपाठी ने किया।