सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) – जनपद के घोरावल क्षेत्र में शुक्रवार को आकाश में अजब नजारा रहा एक साथ आठ विमान पौन घंटे से लेकर सवा घंटे तक चक्कर काटते रहे। ये विमान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचे थे लेकिन घने कोहरे के कारण इनको उतरने की इजाजत नहीं मिल सकी।

वाराणसी के आकाश में स्पेस कम होने के कारण इन विमानों को एटीसी ने आसपास के जिलों के ऊपर उड़ते रहने को कहा। किसी विमान को मिर्जापुर तो किसी को सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली की ओर भेजा गया। इस दौरान एक विमान में फ्यूल कम होने लगा तो उसे कोलकाता में उतरने के लिए भेज दिया गया। 11.30 के आसपास विमान पहुंचना शुरू हुए लेकिन उतरने की इजाजत दोपहर सवा 12 के बाद ही मिल सकी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal