ओम प्रकाश मिश्रा
मीरजापुर।
विंध्याचल मंडल के नवागत आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दो टूक में कहा है कि प्रथम बार समझाना दुसरी बार चेतावनी व तीसरी बार में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है शुक्रवार को दोपहर में मुझसे एक औपचारिक भेंट वार्ता में उन्होंने कहा कि यहां खास कर मीरजापुर की समस्याओं से अवगत कराया गया हालांकि यहां के बारे में उन्हें भी जानकारी है कि क्या क्या समस्याओं से ग्रसित जनपद है खास तौर पर सफाई अतिक्रमण नाली सड़क जाम इत्यादि कमिश्नर श्री मिश्र ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि हम यहां के कमिश्नर है उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले हमारे बड़े भाई श्री प्रग्यान राम मिश्रा भी यही पर कमिश्नर रह चुके हैं नवागत कमिश्नर प्रयागराज जनपद के निवासी हैं और मिलनसार व तेज साफ सुथरे अधिकारियों में गिनती है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal