बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मानक के अनुरूप सामग्रियों का प्रयोग न कर खानापूर्ति का लगाया आरोप।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाटोला में पिछले माह पूर्व बनवाए गए आंगनबाड़ी केंद्र में दरारें आ गई हैं जिसे देख ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गुणवत्ता विहीन बताते हुए कहा कि मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग न कर खानापूर्ति की गई है जिसमें बाल विकास परियोजना की लापरवाही नजर आती है इतना ही नहीं बल्कि रामधनी चतुर्गुन बियार गजरुप विजय राजू समेत अन्य ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से बनवाया गया है जहां क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं जिसे देख यह बात सामने आती है कि अभी पूरी तरह कंप्लीट नहीं हो सका है और सभी ग्राम प्रधान इस बात को लेकर चैन की नींद लेने लगे हैं कि हमारा कार्यकाल तो खत्म हो चुका और यदि दिवारों में अभी से ही दरारें आने लगीं तो नौनिहालों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का भविष्य क्या होगा जिसे देख ग्रामिणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है जब इस बावत ग्राम प्रधान राधादेवी से संपर्क किया गया तो उसने संपर्क नहीं हो सका। जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी पार्थराज सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास किसी पत्रकार का कोई लिखित पत्र नहीं मिला है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal