सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत मरकरी निवासी पत्रकार प्रमोद गुप्ता के 105 वर्षीय दादी फुलवंती देवी के निधन की सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। वयोवृद्ध फुलवंती देवी अपने जीवन के 105 वर्ष का सुखद व सानंद जीवन जीते हुए बुधवार की अर्धरात्रि के बाद अपना प्राण त्याग दिया। उनके निधन की सूचना पर घर परिवार और रिश्तेदारों समेत पत्रकार भी मरकरी पहुंच उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उधर मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास से जुड़े पत्रकारों की एक शोक सभा वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में उनके निज आवास पर हुई जिसमें पत्रकार प्रमोद गुप्ता की 105 वर्षीय दादी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर राकेश शरण मिश्र, संतोष कुमार नागर, सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, राजेंद्र कुमार मानव, संजीव श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, डॉक्टर विमलेश पटेल, ज्ञानदास कनौजिया समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal