घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-: मंगलवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा गांव में एक युवक अपनी ससुराल विदाई कराने के लिए आया था विदाई न होने पर नाराज होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया और खुदखुशी करने की धमकी देने लगा। इस कारनामे से उसकी ससुराल के लोगों के साथ साथ ग्रामीणों में हलचल मच गई। बताया गया कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के तेनुहा बखावा

निवासी रसोले अपनी ससुराल क्षेत्र के रमपुरवा गांव आया था। जहां किसी बात को लेकर पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। ग्रामीणों तथा उसके रिश्तेदारी के लोगों ने काफी मिन्नत की तब भी वह उतरने को तैयार नहीं था। बताया गया कि वह 2 घंटे तक खंभे पर रहा। किसी ने पुलिस को बुलाने की सूचना का हवाला दिया तो जाकर कुछ काम बना। बिजली के खंभे पर चढ़ जाने के बाद स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार से सूचना लाइनमैन के माध्यम से बिजली विभाग को उपलब्ध कराई ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रीत नारायण सिंह ने बताया कि युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और नीचे नहीं उतर रहा था। इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई। काफी समझाने बुझाने के बाद वह नीचे उतरा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal