सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद)- बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में आज दोपहर लैंपस के सामने कई वर्षों से जर्जर सामुदायिक भवन के गिरने से दो बालक घायल हो गए। दीपक कुमार पुत्र विनय गुप्ता उम्र 14 वर्ष
तथा विकास कुमार पुत्र नन्हकू प्रजापति उम्र 8 वर्ष निवासी सागोबांध घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बालक जर्जर सामुदायिक भवन के समीप खेल रहे थे। भवन करीब 25 वर्ष पूर्व निर्माण हुआ था
जो कि एकाएक गिर गया जिससे दीपक कुमार का बाया पैर टूट गया व विकास कुमार को सिर व पैर में काफी चोट पहुंचा है। बताते चलें कि यह भवन बस्ती के करीब में था और काफी दिनों से खंडहर में तब्दील था। इसकी जानकारी कई बार उच्चाधिकारियों को ध्वस्तीकरण करने हेतु की गई मगर अधिकारी अनहोनी घटना का इंतजार करते रहे और बात को अनसुना करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal