ओम प्रकाश (रावत विंढमगंज सोनभद्र)विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा मां काली मंदिर पर पहुंचते ही जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा । शोभा यात्रा व जागरण अभियान विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के नेतृत्व में सैकड़ों राम भक्तों व भाजपा
कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते हुए नगर भ्रमण कराया । भव्य शोभायात्रा रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, मां काली मंदिर, सुभाष तिराहा, पंचायत भवन बुटबेढ़वा रोड ,भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान, दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंधित श्री राम मंदिर के पश्चात दुध्दि की ओर प्रस्थान कर गई । प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।कोनमोड बस स्टैंड पर शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि 492 वर्षों बाद हम सबके प्रभु श्रीराम भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं अतः प्रत्येक राम भक्तों के हिस्से से समर्पण दिव्य मंदिर में लगे इसी जन जागरण हेतु यह शोभायात्रा चल रही है मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन कि
या कि प्रत्येक घर से राम मंदिर में स्वेच्छा से सहयोग लिया जाए हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व का विषय है । भव्य शोभायात्रा में उपाध्यक्ष पांचू पटेल, महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, जगत नारायण जयसवाल, आशीष कुमार, सुषमा केसरी, तारा देवी, नैना गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, विकास कुमार, महेंद्र सिंह खरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभायात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal