– आदिवासी कलाकारों ने किया प्रतिभाग
–विजयी प्रतिभागी दल के कलाकार यूपी महोत्सव लखनऊ में करेगे प्रतिभाग।
-राजा बलदेव दास बिडला इंटरमीडिएट सोनघाटी पटवध, सलखन के प्रांगण में हुई प्रतियोगिता।
– कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार हुआ प्रतियोगिता का आयोजन।
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आगामी 24 जनवरी (उत्तर प्रदेश दिवस) के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्थानीय जिला एवं मंडलीय प्रशासन के सहयोग से आदिवासी बाहुल्य अंचलों में प्रसिद्ध आदिवासी लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजा
बलदेव दास इण्टर मीडिएट कॉलेज, पटवध, सलखन के प्रांगण में भव्य मंच पर आयोजित हुआ।
प्रतियोगिता में लोक नृत्य कलाकार गजाधर, हशु, कातवारू, सुखन, आशादेवी सहित जनपद के विभिन्न कलाकारों के दलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा गठित निर्णायक
मंडल के सचिव ओपी उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी मिर्जापुर, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी. क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉक्टर सुभाष यादव के प्रतिनिधि डॉक्टर हरेंद्र नारायण सिंह क्षेत्रीय सांस्कृतिक विभाग वाराणसी, सौरभ शुक्ला अधिशासी अधिकारी, दूरदर्शन केंद्र वाराणसी, अजय प्रताप कटियार
निदेशक आकाशवाणी केंद्र ओबरा, हरिशंकर शुक्ला राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक एवं रंगकर्मी सदस्यगणो के अलावा नीरज सिंह, हर्षवर्धन केसरवानी, प्रसिद्ध लोकगीत गायिका उषा गुप्ता, तृप्ति केसरवानी, बीबीसी लंदन की हिंदी प्रसार विभाग एवं आकाशवाणी केंद्र दिल्ली की इंदू पांडेय सहित शिक्षण
संस्थान के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, आदिवासी कलाकार, कलाप्रेमी, विशिष्ट नागरिक, पत्रकार, साहित्यकार उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में विजयी करमा कलाकारों के दल का चयन किया गया,यह दल यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी और इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। गत वर्षों से सोनभद्र जनपद की आदिवासी कलाकारों का दल यूपी दिवस पर प्रतिभाग कर पुरस्कृत होता रहा है।