ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोकने व यातायात के नियमों का पालन के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक) का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विशिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रजवल्लित कर किया गया, व सरदार पटेल चौक भरूहना से पुलिस लाइन मीरजापुर तक के लिए रैली और यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,,इस मौके पर अजय राय (CO यातयात),ओ पी सिंह (RTO मीरजापुर), विवेक शुक्ला (ARTO मीरजापुर),प्रमोद कुमार (PTO मीरजापुर),पुष्पेन्द्र सिंह (RI. टेक्निकल), विजय कुमार चौरसिया (SHO कटरा), अमरजीत सिंह चौहान (प्रभारी यातायात),चौकी प्रभारी भरुहना, आशीष श्रीवास्तव (टोपी वाले समाजसेवी) व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!इस अवसर पर वहा उपस्थित लोगों,छात्र – छात्राओं, वाहन चालकों और पैदल चल रहे लोगो को यातायात व्यवस्था संबंधी नियमो के बारे में अवगत कराया गया, और सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालकों को 1. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, 2. नशे की हालत में वाहन न चलाए, 3. तेज रफ्तार से वाहन न चलाए, 4. खतरनाक तरीके से ओवरटेक न करें, 5. वीना वैद्य दस्तावेजों के वाहन न चलाए, 6. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, 7. रात्रि में वाहन चलाते समय डीपर का प्रयोग करें, 8.क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए आदि यातायात नियमों से जागरूक किया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal