पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को सामग्री वितरित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में चलाये जा रहे 07 दिवसीय कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत प्रा.वि. नवाटोला पर स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को 1500 कम्बल,मफलर-36 अदद,बच्चों को मोजा-300 अदद, वूलेन टोपी-300 अदद, वूलेन ग्लब्स-300 अदद, मच्छरदानी-50 अदद, कैनवास गेंद-12 अदद आदि सामग्री का वितरण किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी केबहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके तथा पुलिस/प्रशासन की विभिन्न सरकारी टोल फ्री नम्बर जैसे- डॉयल 112, 108, 1090, 102, 1098 इत्यादि के विषय में भी जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी निरीक्षक ओबरा, उ.नि. चन्द्रभान सिंह, महिला उ.नि. सविता सरोज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं स्थानीय ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

Translate »