भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

विंढमगंज थाना के जोरमा बाबा पहाड़ी पर हो रहा कथा।

(ओम प्रकाश रावत )विंढमगंज- सोनभद्र- विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली,जोरुखाड़, प्रसपानी, जाताजुआ के बीच मे स्थित चर्चित जोरमा पहाड़ी परसात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शनिवार से भव्य कलश यात्रा के साथ सुरु हो गया है।आस पास के गांवों से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जोरमा पहाड़ी के पास स्थित सरोवर से कलश में जल भरकर प्रसपानी, केवाल, मेदनी खाड होते हुए पुनः अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचकर यात्रा की समापन किया गया।अयोध्या धाम से पधारे पंडित श्री इन्द्रभूषड जी महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक श्रीमद भागवत कथा सुनाया जाएगा।इस दौरान हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव,विवेकानंद, रामलखन,विमल यादव, शुभद्रम कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर(राम आशीष यादव),जवाहिर,अरविंद,राधेश्याम,विजय यादव,विद्यापति विश्वकर्मा,सोना बचा, सुरेंद्र विश्वकर्मा,अर्जुन यादव आदि आयोजक मंडल उपस्थित रहे।

Translate »