ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर दैनिक माॅ गंगा आरती में मकर संक्रांति पर्व पर महा आरती व दिपदान का आयोजन किया गया जिसमें घाटों को सुंदर तरीके से गुब्बारों झालरों फुलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी यू.पी सिंह शामिल हुए व बोले बहुत जल्द विन्ध्याचल के घाट भी काशी के घाटों की तरह दिखने लगेंगे। माॅ गंगा आरती जल्द ही और भव्य रूप ले लेगा आरती पश्चात विन्ध्य कारिडोर का भी निरीक्षण किया। आरती पश्चात मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र पहनाकर आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, आनन्द तिवारी, गगन, दिनेश, बलवंत, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशु, शंभु, मुख्य रूप से रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal