हजारो कुन्तल धान की फर्जी खरीद,साठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

स्थानीय क्षेत्र के सन्तनगर एनसीसीएफ केंद्र पर फर्जी खतौनी लगाकर लगभग 17 हजार कुन्तल धान बेचने का मामला प्रकाश में आते ही हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि सन्तनगर क्रय केन्द्र पर दूसरे गांव के किसान अमोई पुरवा गांव के किसान बनकर फर्जी खतौनी की इस्तेमाल कर मनमानी तौर पर धान बेच दिया। धान बेचने को लेकर एक तरफ किसान परेशान है तो वही दूसरी तरफ बिचौलियों के माध्यम से लगभग 17 हजार कुन्तल धान बेच लिया गया। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही जिले में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि रजिस्टर पर आंकड़ा छिपाकर बिचौलियों द्वारा किसान बनकर ऑनलाइन 765 लोगों द्वारा धान बेच दिया गया। मामले की जांच हुई तो प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल लल्लन सिंह द्वारा लालगंज थाने में केन्द्र प्रभारी समेत कुल साठ किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी रोशनी यादव द्वारा जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

Translate »