करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)- क्षेत्र के बारी महेवा मे गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्राति के अवसर पर बिराट कुस्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें सोनभद्र, मिर्जापुर, बनारस, चंदौली से आये पहलवानों ने कुश्ती के अखाड़े में अपने कारनामे दिखाऐ। कुश्ती सौ रुपये से प्रारंभ होकर पन्द्रह सौ रुपये तक की हुई
कुश्ती दंगल के अंतिम चरण में बुल्लू यादव और बाल कुँवर के बीच कुश्ती हुई जिसमें बाल कुँवर बेलहवा ने बुल्लू यादव अरगी को चित कर जीत हासिल किया। इस अवसर पर बीपिन तिवारी, पूर्व प्रधान रामफेर चौहान, सेराज अहमद, लालता प्रसाद, लोरिक यादव, राम सरन यादव, ओमकार भारती, मुन्ना पाल, उस्मान गनी, राम यतन यादव, राम अवध यादव आदि गाँव के लोग उपस्थित रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका मुन्ना यादव और बुल्लू यादव ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal