कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से कम्बल, खेल व बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र केआदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह कोन के नेतृत्व में कोन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझगवा में आयोजितकम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-100 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल नेट-10 अदद आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। स्थानीय लोगों कीमूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की ग्ई की भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इस मौके पर थाना कोन पुलिस फोर्स, चाचीकला चौकी इंचार्ज जय शंकर राय, ग्राम प्रधान पति मनौउर अली,पूर्व प्रधान लक्ष्मी जायसवाल,प्रह्लाद,राजकुमार आदि सहित अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Translate »