सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नक्सल प्रभावित माँची थाना क्षेत्र के खोडैला गांव में व रामपुर, बरकोनिया थाना परिसर में बुधवार को पुलिस द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक सदर अभिनव यादव द्वारा असहायों गरीबों को कंबल व स्कूली बच्चों को बैग व

अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर उंहोंने कहाँ की पुलिस आपके हर सुख दुख में शामिल है आप समाज की हर बुराई को दूर कर सकते है।
सी ओ सदर अभिनव यादव ने कहाँ की पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस आपके साथ है। सरकार की महिलाओ के सम्मान के लिये हर संभव उपाय कर रही है मिशन शक्ति के तहत उन्हें

उनके सम्मान की रक्षा कर रही है। किसी भी महिला को कोई परेशान कर रहा हो किसी तरह से सम्मान को ठेस पहुँचा रहा हो तो वह 1090, 112,181नंबर पर डायल कर के वह मदद ले सकती हैं। इस मौके पर उंहोंने स्कूली बच्चों कों बैग व खेल सामग्री का वितरण करते हुए कहा की स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य

मष्तिष्क का विकास होता है स्वस्थ्य शरीर के लिये खेल आवश्यक है। सी ओ सदर ने उपस्थित ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ की भी जानकारी हासिल की उंहोंने बालविकास शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग समेत अन्य योजनाओं के लाभ की जानकारी हासिल की। उंहोंने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना व आश्वासन दिया की संबंधित विभाग से निराकरण के लिए पहल की जाएगी ।
इस दौरान थानाध्यक्ष माँची व थानाध्यक्ष रायपुर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal