– मंडल मुख्यालय/ जिला मुख्यालय पर होगी यह प्रतियोगिता
– करमा कलाकारों का दल लेगा प्रतियोगिता में भाग
– विजयी कलाकारों का दल लखनऊ में करेगा प्रतिभाग
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- 24 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से मंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर जनपद के आदिवासी अंचलों प्रसिद्ध करमा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के

लिए मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है। निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रशासन विंध्याचल मंडल (अध्यक्ष) ओपी उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी मिर्जापुर (सचिव) वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, विंध्या संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी. क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉक्टर सुभाष यादव, सौरभ शुक्ला अधिशासी अधिकारी दूरदर्शन केंद्र वाराणसी, अजय प्रताप कटियार निदेशक आकाशवाणी केंद्र, हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य राजा बलदेव दास बिडला इंटरमीडिएट कॉलेज सलखन पटवध को निर्णायक मंडल का सदस्य मनोनित किया गया है। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में विजयी करमा कलाकारों के दल का चयन किया जाएगा और यह दल यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी और इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। गत वर्षों से सोनभद्र जनपद की करमा कलाकारों का दल यूपी दिवस पर प्रतिभाग कर पुरस्कृत होता रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal