सोनभद्र- स्थानीय कस्बे में इन दिनों हौसला बुलंद अज्ञात चोरों का चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देना आम बात होती जा रही है बताया जाता है कि कस्बे में वाहनों से बैटरी चोरी, सौर ऊर्जा की बैटरी, समरसेबल,एलसीडी टीवी चोरी एवं सोमवार की रात में गोमती के ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। लगातार तीन दिन से रात्रि मे चोरी की घटना घटीत हो रही है जानकारी के अनुसार इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे में सरफराज हुसैन
के गोमती का ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया संयोग अच्छा था कि कस्बा निवासी सरफराज हुसैन के गोमती का ताला तो तोड़ चुके थे लेकिन सुबह जब गोमती का दुकानदार जब अपने दुकान पर आया था वहां गोमती का ताला देखकर हस्तप्रभ रह गया हालांकि संयोग अच्छा था कि गोमती से चोरी नहीं हो सकी चोर सिर्फ ताला तोड़कर फरार हो गए। इस तरह के आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में जान माल की सुरक्षा के प्रति भय बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक चोरों का खुलासा नही किया जा सका। किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्यवाही होने की खबर भी नहीं मिल रही है जिसके कारण स्थानीय एवं आसपास के बुद्धिजीवियों में चोरी की चर्चा एक आम हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal