कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- स्थानीय जीप/टेम्पो स्टैंड पर तिराहे के समीप पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो गुमटी की दुकान को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो गुमटी सड़क के किनारे खाई में गिर
गयी वही सड़क किनारे खड़ी दो साईकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही गुमटी में बैठा दुकानदार भी दब गया जिसे देख आस पास के लोगों ने दौड़ते हुए निकाला बस संयोग अच्छा रहा कि दुकानदार इकबाल पुत्र स्माइल उम्र 65 वर्ष निवासी कोन को सर में व पैर में हलकी चोटे आयी और पास से गुजर रहे राजू पुत्र सुमेर निवासी मिश्री उम्र 35 वर्ष को भी पैर में चोट लगी। वहीं दोनों को पास के ही अस्पताल के निजी
चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया वहीं उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जहां पिकप व ड्राईवर को थाने ले गई। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो उनका कहना है कि बस संयोग अच्छा रहा कि पिकप गुमटी को तोड़ते हुए पीछे खेत की तरफ चली गई नहीं तो सामने गई होती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal