गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- मारकुंडी में एक दिवसीय दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल रहें। जिसमें100 मीटर जूनियर प्रतिभागी से लेकर
सीनियर वर्ग का 5 किलों मीटर का लम्बा दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे 5 किलोमीटर की दौड़ मे अमरजीत यादव ने बाजी मारी। जब की दूसरे स्थान पर बलिराम यादव रहें। 3किलोमीटर की दौड़ में राहुल यादव ने बाजी मारकर प्रथम स्थान
हासिल किया।जब की दूसरे स्थान पर इबरार अहमद रहें। वही छोटे बच्चों को 100 मीटर व 200 मीटर दौड प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने सभी प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले को बच्चो को मेंडल,ट्रैकसूट के अलावा नगद पुरुस्कार के साथ 5 किलो मीटर दौड प्रतियोगिता प्रथम स्थान हासिल करने वालो एक साइकिल मेडल के साद नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर
उन्होंने अपने संम्बोधन में कहा की बच्चों को खेल प्रतियोगिता करनें से बच्चों मे प्रतिभाओं मे निखार आता है बच्चो सही मार्ग धारण करनें का कार्य करतें है।बच्चे अपने प्रतिभा के बल पर मन चाहा मुकाम हासिल करते है।वरिष्ठ अतिथि के रूप मे युवा सपा नेता कमलेश यादव उर्फ “नेता”यादव ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा की ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीणों क्षेत्रों मे सदैव होता रहना चाहिए।इसमे मेरी आवश्यकता जब होगी मै आपके साथ रहूँगा। बच्चों को खेल प्रतियोगिता आयोजित करने से उनके मानसिक विकास के साथ वह जीवन मे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है बच्चे राह नही भटकते है।कार्यक्रम का आयोजन युवा सपा नेता अभिनेष यादव ने किया व कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश बादल ने किया।इस अवसर पर सपा के जिला सपा के जिला सचिव लालब्रत यादव, संकठा यादव,गौतम यादव, संजय यादव, प्रदीप यादव, शुभम पांडेय,सुनील चौबे आदि रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal