चोपन-सोनभद्र(अरविन्द दुबे)- मंगलवार को चोपन नगर इकाई कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया
गया कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मनमोहन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र बरनवाल का पुष्पगुच्छ देकर तहसील सहसंयोजक पवित्र कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात
जिला सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मीरा सिंह, सरदार सिरमौर सिंह, सतनाम सिंह, पंडित शैलेश मिश्रा रहे कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अतुल शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल देव पांडे, प्रतीक शुक्ला, अनुराग शुक्ला, राजाराम मिश्रा व अन्य अध्यापक एवं विद्यार्थी
परिषद के कार्यकर्ता और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम समापन उपरान्त विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुमार सौरभ सिंह पंकज की उपस्थिति में नगर स्थित प्रितनगर के प्राथमिक विद्यालय में बृक्षरोपण भी किया गया। 12 जनवरी 2021 को महान दार्शनिक और भारत के अध्यात्म का डंका पूरे विश्व मे बजाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की 158 वा जयंती चोपन प्रीत नगर प्राथमिक विद्यालय में नगर सह मंत्री अनीश पांडे के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर मनाई गई। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने कहा स्वामी विवेकानंद के विचार देश के लिए महत्वपूर्ण है.
क्योंकि उन्होंने देश और समाज को नई विकासशील दिशा की और अग्रसर करने में अहम योगदान दिया था। नगर मंत्री अतुल शुक्ला ने कहा विवेकानंद जी के आदर्शों पर हम सब विद्यार्थियों को चलना चाहिए इस दौरान आशीष अग्रहरी, सृजन पांडे इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।