अपना दल (एस) की मासिक बैठक सम्पन्न

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

अपना दल (एस) की मासिक बैठक प्रत्येक माह की भांति इस बार भी पार्टी कार्यालय भरुहना मिर्जापुर पर आहूत की गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एवं अपना दल यस के संस्थापक एसकाई स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत हुई एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने किया एवं पार्टी बैठक का संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने किया बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा, जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, सक्रिय सदस्यता पर विचार, विधानसभा की समीक्षा, जोन की समीक्षा, पार्टी से सम्बंधित दिशा निर्देश एवं अनुशासन पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त बैठक में मुख्य बिंदुओं पर समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि समस्त विधानसभा में सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जाए एवं अधिक से अधिक लोगों को अपना दल (एस)का सदस्य बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। मुख्य तिथि अनिल सिंह ने कहा कि अपना दल एस के झंडे घर घर विधानसभा सदर में लगाने पर जोर दिया और कहा कि प्रत्येक घर में झंडे लगाकर उनकी फोटो खींचकर जिला व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित किया जाए (युवा मंच जिला अध्यक्ष) उदय पटेल ने कहा युवा देश की रीढ़ है अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को अपना दल एस में जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जाए। विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह जी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अपना दल(एस) के प्रत्याशी समस्त पंचायत क्षेत्रों में उतारने की बात कही। वही लोगों को अधिकारों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिंदा समाज के लोग आंख कान खोल कर रखते हैं वही मुर्दा लोग वह है जो सब कुछ सह कर मौन रहते हैं अब कमेरा समाज को जगाना होगा ऐसे कमेरा समाज को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी जिन को जागरूक बनना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कहा की बहुत ही जल्द सदर विधानसभा मिर्जापुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्य बनाएंगे और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे। व समस्त विधानसभा अध्यक्षों को निश्चित समय पर कमेटियों के गठन के लिए निर्देश दिए तथा पार्टी का दिशानिर्देशों का अनुपालन एवं अनुशासन पर विशेष बल दिए। उपरोक्त बैठक में अनुसूचित जनजाति प्रदेश सचिव प्रकाश खरवार, किसान मंच के प्रदेश सचिव रामसमुझ सिंह पटेल,शिक्षक मंच प्रदेश सचिव घनश्याम पटेल, व्यापार मंच के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षा मंच घनश्याम पटेल, अनुसूचित मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञान चंद कनौजिया,जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच श्री सालिक सिंह पटेल,जिला महासचिव अजीत प्रताप सिंह, जिला महासचिव लालजी मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, जिला सचिव लालचंद बियार, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष मड़िहान गिरीश चंद पटेल,नरायनपुर जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, राजू शर्मा, अजय कुमार खरवार, श्रीमती पिंकी सिंह, विनोद गिरी, धनंजय सिंह, तुलसीदास पाल, प्रधान बनौली, आदित्य नारायण सिंह, दशरथ सिंह, दिनेश कुमार सिंह, संजय सिंह, राजेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »