सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोन संगीत फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार की रात राबर्ट्सगंज स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें टी सीरीज के मशहूर कलाकारों ने फिल्मों के भक्ति गीतों सहित भजनों के माध्यम से ऐसा जलवा बिखेरा की पूरा रात श्रोता झूमते रहे व संगीत की

रसधार का आनंद उठाते रहे। कलाकार डॉ ओंकार सिंह ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात गायिका कुसुम ने एक से बढ़कर एक हिन्दी और भोजपुरी फिल्मी गीतों से ऐसा समां बांधा कि लोग तालियां बजाने पर विवश हो गए। डॉ ओमकार ने

हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह ग़ज़ल गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल और सोन संगीत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर किरण सिंह, अजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा धर्मवीर तिवारी, अजीत रावत, अनिल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal