बीजपुर (रामजियावन गुप्ता )| विश्व हिन्दी दिवस के सुअवसर पर रविवार को एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में कोविड-19 के कारण विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की गयी | राजभाषा हिन्दी के संवर्धन हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों, एसोसिएट्स एवं कालोनी परिसर में रहने वाली महिलाओं के लिए निबंध, स्वरचित कविता एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया | प्रतियोगिता के दौरान एनटीपीसी व एसोसिएट्स के कर्मचारी एवं कालोनी परिसर कि महिलाओं नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया |
आयोजनो की कड़ी में ‘लॉकडाउन के दौरान आपकी दिनचर्या’ अथवा ‘ हिन्दी के संवर्धन में किए जा रहे प्रयास’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी | वैश्विक महामारी कोविड -19 अथवा हिन्दी के संदर्भ में स्वरचित कविता प्रतियोगिता के साथ-साथ सुलेख प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी | विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष में सोमवार को भी ऑनलाइन हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के दौरान एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय के प्रबन्धक श्रीनिवास ने अपने वक्तव्य के जरिये कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने की सलाह देते हुये कहा कि वे सभी सदैव कार्यालय के काम काज एवं आम बोल चाल की भाषा में हिन्दी का ही प्रयोग करें | ऐसा करने से राजभाषा हिन्दी उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगी | उन्होने हिन्दी को सीखने के लिए आसान तरीके भी बताए |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal