रिहंद स्टेशन में व्यवसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन कार्य का शुभारंभ

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में चालू माह जनवरी की 11 से 13 तारीख तक व्यसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम द्वारा विभिन्न विभागों का अलग-अलग मूल्यांकन किए जाने के क्रम में टीम के सदस्यों एवं अधिकारियों की ओपनिंग मीटिंग कोविड-19 के कारण ऑनलाइन सम्पन्न की गयी | जिसमें रिहंद स्टेशन के विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्षों द्वारा व्यवसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम के सदस्यों को वर्ष 2019-20 के दौरान रिहंद स्टेशन की उपलब्धियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया गया |
इस टीम में क्वालिटी चैम्पियन पीआर मजूमदार ,दादरी के अपर महाप्रबंधक (मेंटीनेंस) दिनेश कुमार सिंह रौतेला, विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक (एम एम) अतुल कुमार अग्रवाल, तालचेर कनिहा के अपर महाप्रबंधक (आरएलआई ) पी एम जी वी श्रीनिवास एवं रामागुंडम के उपमहाप्रबंधक (एफ़ एच) रश्मिक कुमार द्वारा रिहंद स्टेशन के विभिन्न विभागों का मूल्यांकन 3 दिनों के दौरान किया जाएगा |
ऑनलाइन सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ,महाप्रबंधकगण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगणों ने भाग लिया |

Translate »