कलमकारों का 17 जनवरी को महाकुंभ सलखन में

– हर वर्ष 17 जनवरी को सोनांचल के वरिष्ठ पत्रकार चाचा मिथिलेश द्विवेदी के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष पत्रकारों का महाकुंभ होता हैं आयोजित जहां कई विभूतियों को किया जाता है सम्मानित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पत्रकारों का लगने वाला परंपरागत महाकुंभ इस वर्ष वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर अवस्थित सलखन के आदर्श महाविद्यालय परिसर में 17 जनवरी को दो सत्रों में

आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आईएफडब्ल्यू जेके राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला और सोन साहित्य संगम के संयोजक

राकेश शरण मिश्र ने संयुक्त रुप से रविवार को दी।
आयोजन समिति से जुड़े इन तीनों कलमकारों ने बताया है कि सोनांचल एवं आसपास के जनपदों के कलमकारों को जनवरी माह की 17 तारीख के बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। उन्होंने बताया है कि उपरोक्त तिथि को पिछले लगभग चार दशक बरसों से वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी चाचा जी के जन्मदिन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों के संयुक्त प्रयास से जिले में कहीं ना कहीं पत्रकारों का महाकुंभ आयोजित होता चला आ रहा है। उसी कड़ी में इस वर्ष भी रावर्टसगंज और चोपन के बीच अवस्थित सलखन के आदर्श महाविद्यालय परिसर में पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन समिति से जुड़े राजेश द्विवेदी व राकेश शरण मिश्र ने कहा है कि सम्मेलन की सफलता हेतु जनपद के विभिन्न अंचलों में पत्रकार बैठक कर कार्य योजना को मूर्त रूप दे रहे हैं, कोरोना जैसे संक्रमण एवं आर्थिक मंदी को ध्यान में रखकर पत्रकारों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर मंथन भी कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पत्रकारों के लगने वाले इस महाकुंभ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा और कला व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनीषियों का सारस्वत सम्मान भी किया जाता है। इनके अतिरिक्त पत्रकार यूनियनों के जिला अध्यक्षों को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया जाता है। इस बार होने वाला सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा प्रथम सत्र में काव्य गोष्ठी और द्वितीय सत्र में पत्रकारों की दशा दिशा पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

Translate »