बरवाटोला में मुर्गियों की मौत की सूचना पर पहुंचे पशु-चिकित्सक

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)ग्रामीणों से ली जानकारी,वर्ड फ्लू की आशंका।बभनी।बभनी ब्लाक के बरवाटोला गाव मे शनिवार को एक दर्जन मुर्गों की मौत की सुचना पर हडकंप मच गया वही ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक सप्ताह मे कयी लोगो के मुर्गो की मौत हुई ।लेकिन शनिवार को अचनाक चार किसानों की सत्रह मुर्गे व मुर्गियों की मौत सेलोग भयभीत हो गये।कुछ ग्रामीण इसे बर्ड फ्लु की आशंका जता रहे है।रविवार को सुचना पर पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम गाव मे पहुची और किसानों से बात की कुछ किसानों की माने तो मौते सामान्य ठण्ड से बता रहे है लेकिन शनिवार को मौत के बाद किसानों व मुर्गी पालने वाले भयभीत है उन्होने मरे मुर्गो को गढ्डा खोद कर दफन कर दिया।रविवार का डा उमाकांत व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गाव मे पहुंच कर लोगो से मिलकर जानकारी ली।चिकित्सक द्वारा सचेत रहने के साथ ही चेतावनी दी की यदि अब ऐसा होता है तो तत्काल इसकी सुचना विभाग को दिया जाए जिससे इनका सेम्पलिंग किया जा सके।बरवाटोला निवासी मेहदी खान की पाच ,हनुमान की 4 राधादेवी की 6,मझिल खा की 2 मुर्गे मुर्गीयों की मौत हो गयी।जिससे क्षेत्र मे हडकंप मचा हुआ है ।चिकित्सको की टीम ने कहा कि यदि अब मौत हो तो तत्काल इसकी सुचना टीम को दिया जाए।जिससे इनका परिक्षण हो सके।वर्ड फ्लू की आशंका के बाद भी खुले आम बाजारों मे मुर्गो के बिकने की व्यवस्था चल रही विभाग की नजर अभी तक डेढी नही हुई ।पोलट्री फार्म वाले धडल्ले से मुर्गै मुर्गीयो की बिक्री कर रहे है।चिकित्सको की टीम मे डा उमा कान्त वर्मा सहित शशिकांत, शिवेन्द्र बहादुर सिह,सुरेश दुबे सामिल रहे।टीम गाँव की गहनता से जाच कर रही है कुछ लोग ठण्ड से मौत बता रहे है कुछ ग्रामीणों ने मुर्गो को मिट्टी मे दफन कर दिया गया है गाँव मे बताया या कि यदि अब मौत हो तो उसकी सुचना टीम को दिया जाए।डा० उमाकांत वर्मा पशु चिकित्सकधिकरी बभनी

Translate »