चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)- सरकार कि घर – घर योजना के अंतर्गत रामदेव योग समिति के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक के सहयोग से एल.एन.टी कंपनी के कर्मचारियों ने
सिंदुरिया,चोपन, बर्दिया, गड़ईडीह, खैरटिया के विभिन्न गांव के टोला में जा जाकर के हर घर नल योजना के तहत सर्वे कर लोगों से बातचीत करते हुए । आचार्य अजय कुमार पाठक ने हर घर नल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक मोहल्ले में जा जाकर के लोगों को यह बताया की जल्द से जल्द जनपद
सोनभद्र जो मूल रूप से पानी की समस्याओं से जूझ रहा है उन समस्याओं से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल की पूर्ति सरकार के माध्यम से सभी घर में नल योजना के माध्यम से पहुंचाई जाएगी । साथ में एलएनटी कंपनी के कर्मचारी में घर घर जाकर के सर्वे कर ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याएं पानी के संदर्भ में लोगों को जागरुक कर सर्वे किया और बताया कि पूरे गांव में रामदेव योग समिति के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक जी के माध्यम से सर्वे कर जल्द से जल्द इस योजना के तहत सभी घर में लोगों को जलापूर्ति की जाएगी । आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहा कि जल्द से जल्द अंतिम फरवरी माह तक समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में नल योजना के तहत लोगों को घर-घर पानी मिलेगा । मौके पर जिला प्रभारी रामदेव योग समिति अक्षय, ग्राम पंचायत सदस्य रामसूरत पटेल, योग शिक्षिका अंजना, श्यामा कनौजिया,श्यामलाल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।