बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)आसनडीह बार्डर को छोड शिशटोला से हो रहा हैं ओवर लोड बालू का परिवहनछत्तीसगढ़ के सेमरा घाट से आ रही बालू ।महुअरिया शीशटोला संपर्क मार्ग पर क्षमता से अधिक भार लेकर आ रही ट्रकें।
बभनी। उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के सेमरा घाट से लोडिंग कर अवैध खनन का संचालन कुछ महीनों से धड़ल्ले से चल रहा है जबकि वैध खनन के बावजूद अवैध खनन का शिलशिला जोरों पर चल रहा है जिससे राजस्व की बड़ी छती हो रही है सीमा से लगे थाना क्षेत्र के शीशटोला के ग्रामीणों में चिंता का सबब बना हुआ है। यदि स्थानीय लोगों की मानें तो पहले इस मार्ग से लोगों के आवागमन में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था लोगों के लाख प्रयास के बावजूद दो वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कराया गया था जिससे लोग आसानी से एक प्रांत के दूसरे प्रांत में आने-जाने की सुविधा हो गई। पड़ोसी राज्य से सटे शीशटोला गांव से होकर गुजरने वाली सैंकडों ओवरलोड वाहनों की बालू पूर्वांचल के जनपदों में बेंच दी जाती हैं।किसी के आने-जाने पर दलालों की नजर।बभनी। थाना क्षेत्र के सीमा से सटे गांव शीशटोला के सीमा पर कुछ दलाल तैनात कर दिए जाते हैं जो मीडियाकर्मियों के आने की सही सूचना दे सकें। लिंक मार्ग से होकर जाने वाली बालू प्रदेश के मीरजापुर गाजीपुर बलिया चंदौली बनारस के मंडियों में बेंच दी जाती हैं। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी रमेश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस समस्या को देखते हुए बुधवार को एआरटीओ की सहायता से यूपी छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आसनडीह में वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 16 ओवरलोड वाहनों को सीज किया था अब पुनः एआरटीओ की सहायता से वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी जो लिंक मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का चलना गलत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal