-पत्नी के तहरीर पर चोपन पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच मे जूटी।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- डाला चौकी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक भारती पिछले एक जनवरी से मारकुंडी घर से डाला पुलिस चौकी ड्युटी जाने की बात कह कर निकले किंतु उनका आठ दिन तक कोई अता पता नही चल सका है। कांस्टेबल का मोबाइल भी स्वीच आफ है। परिजन काफी खोजबीन करने के बाद शुक्रवार की सुबह कांस्टेबल की पत्नी ज्योती गिरी ने चोपन थाना पति के गुम हो जाने की तहरीर दी। जिस पर चोपन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कांस्टेबल के तलास मे जुट गयीं हैं। गुमशुदा कांस्टेबल मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला मारकुंडी मे अस्थाई घर होने के नाते वह निवास कर ड्यूटी करते थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal